Imran Khan was raped in a Pakistani jail medical report viral what is the truth पाकिस्तान की जेल में मेजर ने किया इमरान खान का रेप, मेडिकल रिपोर्ट वायरल; क्या है सच्चाई?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Imran Khan was raped in a Pakistani jail medical report viral what is the truth

पाकिस्तान की जेल में मेजर ने किया इमरान खान का रेप, मेडिकल रिपोर्ट वायरल; क्या है सच्चाई?

कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की एक खबर को साझा किया जा रहा है। कुछ हैंडल्स ने मेडिकल रिपोर्ट भी शेयर किया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की जेल में मेजर ने किया इमरान खान का रेप, मेडिकल रिपोर्ट वायरल; क्या है सच्चाई?

पहलगाम हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जेल में उनका यौन शोषण किया गया। कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की एक खबर को साझा किया जा रहा है। कुछ हैंडल्स ने मेडिकल रिपोर्ट भी शेयर किया है।

एक एक्स हैंडल ने लिखा है, ''इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के मेजर ने बलात्कार किया है। पाकिस्तान के कैदियों में पुरुषों के खिलाफ यौन हिंसा काफी आम है। वे ऐसा व्यक्ति के गौरव और गरिमा को छीनने के लिए करते हैं।''

आपको बता दें कि इन तमाम दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लाइव हिन्दुस्तान भी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च महीने में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तानी डॉक्टरों की एक टीम ने उनका मेडिकल चेक-अप करने के लिए अदियाला जेल का दौरा किया था। डॉन ने बताया था कि चेकअप 30 मिनट तक चला। रिपोर्ट तुरंत जारी नहीं की गई थी।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक अन्य नेता ने दावा किया था कि खान को उनकी बहनों या अन्य रिश्तेदारों से मिलने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। खान के पारिवारिक चिकित्सक को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं। डॉक्टरों की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।