Villagers in Vishunpur Gabadua Demand Basic Amenities Amid Neglect शहीदों के गांव में सुविधाओं का टोटा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVillagers in Vishunpur Gabadua Demand Basic Amenities Amid Neglect

शहीदों के गांव में सुविधाओं का टोटा

Maharajganj News - सरकार गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है, लेकिन घुघली ब्लाक के विशुनपुर गबड़ुआ गांव में टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां और प्रदूषित पानी की समस्या बढ़ गई है। लोग आक्रोशित हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 3 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
शहीदों के गांव में सुविधाओं का टोटा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरकार गांवों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए कोशिश कर रही है। सड़क, नाली, शुद्ध पेयजल तथा पथ प्रकाश के लिए भारी बजट हर वर्ष खर्च होते हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा से योजना जमीनी धरातल पर नहीं उतर पाती है। इसका प्रमाण घुघली ब्लाक का शहीदों का गांव विशुनपुर गबड़ुआ है। यहां लोगों को टूटी सड़क, टूटी व बजबजाती नाली, खराब एवं प्रदूषित पानी दे रहे इंडिया मार्का हैंड पंपों से सांसत हो रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। गांव के मुख्य सड़क सहित टोलों की सड़कें टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई हैं।

गांव में स्थित मंदिर के बगल के सड़क का आलम तो यह है कि सड़क पर टूटी नाली का पानी अनवरत बहता रहता है। इसके चलते मंदिर में जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। राघव के घर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे बनी नाली ध्वस्त होकर दुश्वारियों का सबब बन गई है। नाली में जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लोग संक्रामक बीमारियों के खतरे के बरीच रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि समय-समय से मच्छररोधी दवावो का छिड़काव जरूरी है। गांव में लगे इंडिया मार्का हैंड अधिकांश को खराब हैं, जो चल भी रहे हैं उनसे प्रदूषित पानी आ रहा है। गांव के अमर नाथ यादव, शमशाद आलम, राम कोमल चौधरी, महातम प्रजापति, अनिल तिवारी, राघवेंद्र चौधरी, अजय कुमार, राजू यादव, गंगा यादव, रमेश राजभर, संजय शर्मा आदि ने प्रशासन से गांव की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।