Water Supply Crisis DM Inspects Affected Areas in Prayagraj कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की मांगी रिपोर्ट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Supply Crisis DM Inspects Affected Areas in Prayagraj

कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की मांगी रिपोर्ट

Prayagraj News - प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे जसरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को टैंकरों की संख्या और उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी। गर्मी के मौसम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में कम जलापूर्ति वाले इलाकों की रिपोर्ट मांगी है। सीडीओ दिए निर्देश में सभी जगह कितने टैंकर लगाए गए हैं और कितने टैंकरों की उपलब्धता है, इसका विस्तृत विवरण मांगा है। इसके पूर्व शुक्रवार को डीएम ने पेयजल की समस्या से जूझ रहे जसरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। लोगों से समस्या की जानकारी ली और निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक को देखा। उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। किल्लत वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति के निर्देश दिए। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र के शंकरगढ़, जसरा, कोरांव जैसे इलाकों में पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जसरा पहुंचने के बाद उन्होंने यहां के लोगों से बात की। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कुछेक जगह तो पानी बिल्कुल नहीं है। इसके बाद डीएम निर्माणाधीन टंकी को देखने पहुंचे। बताया गया कि निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा। प्रशासन इस वक्त जसरा, कोरांव, शंकरगढ़ और मांडा क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए टैंकर भेज रहा है। पेयजल संकट वाले क्षेत्रों की स्थिति ब्लॉक ग्राम पंचायत मजरों की संख्या भेजे गए टैंकर मेजा 15 15 04 जसरा 10 10 02 कोरांव 15 15 01 शंकरगढ़ 23 23 01 मांडा 23 28 23

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।