Vaccination Training Program Held for ANMs and ASHAs in Hajipur टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsVaccination Training Program Held for ANMs and ASHAs in Hajipur

टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

हाजीपुर में पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीसीआई गावी परियोजना के तहत टीकाकरण पर एएनएम और आशा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रभावी बातचीत और संचार सामग्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 4 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि जिले के पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीसीआई गावी परियोजना अंतर्गत चयनित गांव अफजलपुर पुरैना, सतकुरवा, गंगाचक एवं भेरौखरा के एएनएम एवं आशा को टीकाकरण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के प्रशिक्षक जिला समन्वयक दीपक कुमार एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुशील कुमार ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान एएनएम व आशा को बतचीत के प्रभावी तरीके, संचार सामग्री का उपयोग तथा लाभार्थियों के साथ फैन्डली व्यवहार आदि स्थापित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने, चयनित गांव में आशा, एएनएम आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीणों के द्वारा ट्रांजिट वाक, सामाजिक मानचित्रणक किया जाएगा।

गांव-गांव में टीकाकरण योजना तैयारी की जाएगी। टीकाकरण में स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव लाल, प्रखंड समन्वयक मो. फिरोज आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।