Negligence in School Timings Government School in Rajgarh Block Fails to Open on Time पौने नौ बजे तक स्कूल गेट पर लटता रहा ताला, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsNegligence in School Timings Government School in Rajgarh Block Fails to Open on Time

पौने नौ बजे तक स्कूल गेट पर लटता रहा ताला

Mirzapur News - सक्तेशगढ़ के राजगढ़ ब्लाक के धौरहा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय हाईस्कूल में समय पर नहीं खुलता है। शनिवार को स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलने के बजाय लगभग पौने नौ बजे तक बंद रहा। प्रधानाध्यापक और चार अध्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 4 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
पौने नौ बजे तक स्कूल गेट पर लटता रहा ताला

सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ ब्लाक के धौरहा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय के खुलने और बंद होने की कोई टाइम नहीं है। सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल टाइम है लेकिन शनिवार को सुबह लगभग पौने नौ बजे तक स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला लटकता रहे। स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत चार अध्यापकों कार्यरत हैं लेकिन मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में होने का बेजा फायदा अध्यापक उठा रहे हैं। गांव में सस्ती और अच्छी शिक्षा देने के उद्येश्य से सरकार ने गांव में ही राजकीय विद्यालय स्थापित करने के साथ मोटी पगार पर कुशल व योग्य अध्यापकों को तैनात किया नौकरी मिलते ही अध्यापक अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हो गए हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल गोंड ने बताया कि वो शनिवार को अवकाश पर हैं। विद्यालय संचालित करने के लिए प्रभार सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार को दिया गया है। उन्हें लेट में विद्यालय खुलने की जानकारी नहीं है। विद्यालय में कक्षा 9 में 20 और कक्षा 10 में 40 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। प्रधानाध्यापक पद पर नंदलाल गोंड, सहायकों में प्रदीप कुमार, पंकज सिंह, अनुपम पांडेय पर 60 क्षेत्रों के भविष्य की जिम्मेवारी सरकार ने सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।