I M A Ladies Wing Monthly Meeting Celebrates Festivals with Dance and Drama आईएमए लेडीज विंग में त्योहारों पर हुए कार्यक्रम, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsI M A Ladies Wing Monthly Meeting Celebrates Festivals with Dance and Drama

आईएमए लेडीज विंग में त्योहारों पर हुए कार्यक्रम

Meerut News - मेरठ में आईएमए लेडीज विंग की मासिक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न त्योहारों पर आधारित नृत्य और नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीपा अग्रवाल और रुचि गर्ग ने किया। सभा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
आईएमए लेडीज विंग में त्योहारों पर हुए कार्यक्रम

मेरठ। आईएमए लेडीज विंग की मासिक सभा का आयोजन आईएमए हाल में हुआ। इस अवसर पर सभी पर्वों को धूमधाम से मनाते हुए उन पर नृत्य व नाटिका प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीपा अग्रवाल व रुचि गर्ग ने किया। सभा में लोहड़ी, महाशिवरात्रि, होली, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ, दीपावली पर आधारित नृत्य व भगवान राम जी की आरती हुई। त्योहारों पर आधारित कैटवॉक की गई। अध्यक्ष डॉ. चारु गर्ग, सचिव शिल्पी गुप्ता की उपस्थिति में डॉ. मृदुला माहेश्वरी, डॉ. कोमल अरोरा, चारु, डॉ. शिखा सेठ, अमिता सिंह, डॉ. गीता, डॉ. आभा, डॉ. दीपना, डॉ. वंदना, योगिता नौसरन राखी, सीमा शर्मा, रेणु पराशर, सजला सैनी, सरिता राजीव, डॉ मनीषा बिंदल, डॉ जीनू, डॉ प्रियंका, आरती, पायल सिंह, नूतन जैन ने नृत्य प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।