चराग-ए-रहगुज़र पुस्तक का विमोचन
Pilibhit News - बीसलपुर में प्रख्यात शायर हरनन्दन प्रसाद आमिल बीसलपुरी की चयनित शायरी का संकलन 'चराग-ए-रहगुज़र' विमोचित किया गया। सुधीर विद्यार्थी ने आमिल की देश प्रेम और सामाजिक सरोकारों पर आधारित शायरी की प्रशंसा...

बीसलपुर, संवाददाता। तहसील सभागार में प्रख्यात शायर दिवंगत हरनन्दन प्रसाद आमिल बीसलपुरी की चयनित शायरी के संकलन चराग-ए-रहगुज़र का विमोचन किया गया। क्रान्तिकारी इतिहास लेखक व विशिष्ट अथिति सुधीर विद्यार्थी ने कहा कि आमिल बीसलपुरी ने अपनी शायरी में देश प्रेम और सामाजिक सरोकारों को सुंदरता से प्रस्तुत किया है। आयोजक फैज़ान अली खान ने कहा कि हरनन्दम प्रसाद आमिल मेरे स्कूल के आदर्श शिक्षक थे। फैज़ान ने आमिल साहब के व्यक्तित्व एवं शायरी पर एक सुंदर नज़्म फ्रेम करवाकर आमिल साहब के सुपुत्र विजय सक्सेना को भेंट की। दिव्या पी गंगवार, पुस्तक के संपादक अलिफ नाज़िम एवं असद बरकती ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में दिनेश समाधिया, दिनेश चंद्र, दानिश, नईम रज़ा, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।