Congress Meeting in Pilibhit Strategy for Constitution Save Rally on May 10 Amid Rising Unemployment and Inflation संविधान बचाओ रैली की बनाई गई रणनीति, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCongress Meeting in Pilibhit Strategy for Constitution Save Rally on May 10 Amid Rising Unemployment and Inflation

संविधान बचाओ रैली की बनाई गई रणनीति

Pilibhit News - पीलीभीत में कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने बैठक की तिथियाँ निर्धारित कीं। उन्होंने बताया कि 10 मई को संविधान बचाओ रैली की योजना बनाई गई है। बढ़ती महंगाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 4 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
संविधान बचाओ रैली की बनाई गई रणनीति

पीलीभीत, संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा कि प्रत्येक माह की 3 तारीख और ब्लॉक की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को होगी। इसमें कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का रहना अनिवार्य है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर दस मई को जिले में संविधान बचाओ रैली आयोजित किए जाने की रणनीति बनाई गई। बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और समानता पर सरकार की अपेक्षा से जनाक्रोश पनप रहा है। नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की मनमानी और राजनीति से प्रेरित करते हुए संपत्ति की जबरदस्ती कुर्की की गई। इस मौके पर डॉ. नागेश चन्द्र पाठक, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनवर अनीस, वासुदेव ठाकुर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, सोशल मीडिया अध्यक्ष दानिश हसन, अल्पसंख्यक कांग्रेस सिद्दिक अहमद उस्मानी, मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी, मोहम्मद अजीज, नरेश शुक्ला, रामदेव राठौर, ताहिर अली, मुब्ब्सिर खान, छात्र कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, गुलाम गौस, करनजीत सिंह, राजू मिश्रा, श्रीकृष्ण वर्मा, मुनेंद्र पाल सक्सेना, हरीश कुमार मौर्य, मोहम्मद शाकिर, रवि लोधी, इश्तियाक अहमद अंसारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।