Grand Second Anniversary Celebration at Siddhpeeth Shiva Temple in Meerut भजनों पर झूमे भक्त, धूमधाम से मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGrand Second Anniversary Celebration at Siddhpeeth Shiva Temple in Meerut

भजनों पर झूमे भक्त, धूमधाम से मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव

Meerut News - मेरठ के बागपत रोड स्थित साबुन गोदाम में सिद्धपीठ दो शेरों वाला शिव मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 500 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक शीतल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
भजनों पर झूमे भक्त, धूमधाम से मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव

मेरठ, संवाददाता बागपत रोड स्थित साबुन गोदाम सिद्धपीठ दो शेरों वाला शिव मंदिर में द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर समिति संरक्षक अमित गर्ग ने सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लगभग 500 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। प्रसिद्ध भजन गायक शीतल पांडे ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भजन गायक शीतल पांडे ने कई भजन सुनाए। भजन गायिका आरोही राघव एवं तनु कश्यप ने जो राधा राधा गाते हैं वो वृंदावन आ जाते हैं, दुनिया में देव हजारों हैं, बजरंग बली का क्या कहना जैसे भजन सुनाकर भक्तों को भक्ति रस में भाव विभोर किया।

कार्यक्रम में सुरेश जैन रितुराज, संगीत गुप्ता, दिनेश मित्तल, मोहित गर्ग, विनोद चौधरी, अमित चौधरी, डीके. शर्मा, रामकुमार गर्ग, हरिओम प्रजापति, गौरव गर्ग, अशोक गुप्ता, नीरज सिंघल, पंकज पालीवाल, विवेक गौड, विनय विरालिया, ऋषिपाल सिंह, दिनेश मित्तल, डीके. शर्मा, अंशुल गुप्ता उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।