टोल डकैती मामले में एक गिरफ्तार
लखनौर में पुलिस ने हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त और डकैती के मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में...

लखनौर । पुलिस ने हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त और डकैती कांड में एक और आरोपी को शनिवार की रात में गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व शुक्रवार को पुलिस ने मैवी गांव के गणेश यादव और शिवैसिंहपुर के राजीव कुमार को इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस ने फरार आरोपियों में से एक को दबोच लिया। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत व्यवहार न्यायालय झंझारपुर ले जाया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
मामले की जांच जारी है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।