Land Dispute Resolution Camp Held in Rajapakar with Officials and Local Residents राजापाकर थाना परिसर में भूमि-विवाद निवारण शिविर लगा , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsLand Dispute Resolution Camp Held in Rajapakar with Officials and Local Residents

राजापाकर थाना परिसर में भूमि-विवाद निवारण शिविर लगा

राजापाकर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया गया। अंचलाधिकारी गौरव कुमार और अन्य अधिकारियों ने आठ आवेदनों में से चार का मौके पर निपटारा किया। बखरी सुपायन गांव में दाखिल खारिज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 4 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
राजापाकर थाना परिसर में भूमि-विवाद निवारण शिविर लगा

राजापाकर । संवाद सूत्र राजापाकर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर लगाए गए। इस अवसर पर अंचलाधिकारी गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार रंजन व विभिन्न भूमि विवादों से संबंधित फरियादी शिविर में उपस्थित हुए। सीओ ने शिविर में आए आठ आवेदनों में से चार आवेदन का मौके पर निपटारा कर दिया। वहीं एक आवेदन का संयुक्त निरीक्षण किया। जिसमें बखरी सुपायन गांव में दो पक्षों के बीच दाखिल खारिज से संबंधित विवाद था। शिविर में दोनों दोनों पक्ष को भूमि विवाद को लेकर अगले शिविर में उपस्थित रहने के लिए नोटिस देने का थानाध्यक्ष को सीओ ने निर्देश दिया।

जिसमें राजकुमार राम पिता राम गति राम ग्राम दोबर कोठी, देव प्रसाद राय पिता स्वर्गीय रामेश्वर राय बखरी सुपायन ,मंगल राय पिता जगदीश राय ग्राम सरमस्तपुर, सरिता देवी सुरेश भगत राजापाकर उतरी शामिल हैं। वहीं शिविर में दाखिल खारिज रिजेक्ट मामले में लोगों को डीसीएलआर महुआ के यहां आवेदन देने की बात कही गई। थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने भूमि विवाद से संबंधित मामले में दोनों पक्षों को फैसला होने तक स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।