हुर्राही मारपीट में गिरफ्तारी नहीं
हरलाखी के हुर्राही गांव में पानी के विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल पीड़ितों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ितों ने डीजीपी पटना और आईजी दरभंगा को...

हरलाखी,एसं। हुर्राही गांव में पानी के विवाद को लेकर कुछ माह पूर्व हुई मारपीट मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ितों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है। मारपीट में हरेंद्र यादव, उदगार यादव और प्रह्लाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस कांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ितों ने डीजीपी पटना और आईजी दरभंगा समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है कि केस के आईओ शत्रुघन कुमार मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उलटे घायलों को ही जेल भेजने की धमकी देते हैं और आरोपी खुले घूम रहे हैं और केस उठाने की धमकी देकर मारपीट भी करते हैं।
बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और केस के आईओ को भी निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।