Farrukhabad Magistrate Issues Notices to Station Heads for Negligence in Court Cases नवाबगंज समेत थानाध्यक्षों को कोर्ट का नोटिस, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad Magistrate Issues Notices to Station Heads for Negligence in Court Cases

नवाबगंज समेत थानाध्यक्षों को कोर्ट का नोटिस

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवाबगंज समेत थानाध्यक्षों को नोटिस जारी किए

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 4 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
नवाबगंज समेत थानाध्यक्षों को कोर्ट का नोटिस

फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवाबगंज समेत थानाध्यक्षों को नोटिस जारी किए हैं। शहर कोतवाली के थानाध्यक्ष को दी गयी नोटिस में कहा गया कि एक मुकदमे में वादी मुकदमा को नोटिस निर्गत किए गए और अगली तारीख 2 मई नियत की गयी थी मगर नियत तिथि पर संबंधित थाने की ओर से वादी को पे्रषित नोटिस की तामीला आख्यचा पे्रषित नही की गयाी। 6 मई को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। इसी तरह से धोखाधड़ी के एक मुकदमे में शहर कोतवाली को अलग से नोटिस जारी किया गया। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को जानलेवा हमले के मामले में तामीला आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को मारपीट के मामले में अलग से नोटिस दिया गया है। अमृतपुर थानाध्यक्ष को दहेज हत्या के मामले में नोटिस की तामीला आख्या न मिलने पर थानाध्यक्ष को तलब किया गया है। कोतवाली फर्रुखाबाद में दर्ज एक मुकदमे में भी नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह से नवाबगंज थानाध्यक्ष को भी धोखाधड़ी के एक मामले में तामीला आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।