Grand Celebration of 25th Anniversary and Parshuram Jayanti by Brahmin Sabha Dhampur भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Celebration of 25th Anniversary and Parshuram Jayanti by Brahmin Sabha Dhampur

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली

Bijnor News - ब्राह्मण सभा धामपुर ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाते हुए संस्था का 25 वां वार्षिक उत्सव मनाया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विप्र बंधुओं और महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली

ब्राह्मण सभा धामपुर के तत्वावधान में संस्था का 25 वां वार्षिक उत्सव रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाते हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए विप्र बंधुओं व महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। भगवान परशुराम के प्रिय शस्त्र "फरसा" का प्रदर्शन देखते ही बन रहा था। शुभारंभ पालिका अध्यक्ष चौ. रवि कुमार सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जेपी शर्मा, सांसद सतीश गौतम, विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर किया।

शोभायात्रा में भगवान परशुराम और भोलेनाथ की आकर्षक झांकियां नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहीं। मातृशक्ति ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री राधा कृष्ण मंदिर सत्संग भवन में आयोजित सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज सहित सभी मुख्य अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अनिल शर्मा ने किया। आयोजन में भाग लेने वाले समाजसेवियों, युवाओं एवं महिलाओं को पटके पहनाकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा के समापन पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मौके पर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, महासचिव नवचेतन शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा सहित अनेक लोगों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।