Two Suspects Surrender in Shooting Case Involving 19-Year-Old in India युवक को गोली मारने के दो आरोपियों ने किया सरेंडर, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTwo Suspects Surrender in Shooting Case Involving 19-Year-Old in India

युवक को गोली मारने के दो आरोपियों ने किया सरेंडर

Balia News - करीब छह दिन पहले एक युवक को गोली मारने के आरोप में दो लोग शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिए। 19 वर्षीय भोला वर्मा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अब अन्य आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 4 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
युवक को गोली मारने के दो आरोपियों ने किया सरेंडर

भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। करीब छह दिन पहले युवक को गोली मारने के दो आरोपियों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है। स्थानीय गांव निवासी 19 वर्षीय भोला वर्मा 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे चट्टी से कुछ दूरी पर बागीचा में भूसा की दुकान पर मौजूद था। इसी बीच वहां पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने भोला को गोली मार दी। दाहिने पैर में गोली गलने से भोला जख्मी हो गया तथा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अफसर, एसओजी तथा अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी।

छानबीन व पूछताछ में घटना का कारण पता नहीं चल रहा था। इस मामले में घायल भोला की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस के गोविंदपुर निवासी सोनू यादव, काशी यादव तथा प्रदीप यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को दो आरोपियों सोनू व काशी ने कोर्ट में आत्मसमर्ण कर दिया। ऐसे में पुलिस इस घटना के उपर से पर्दा उठाने में कामयाब नहीं हो सकी। इस सम्बंध में एसओ नरही नदीम अहमद फरीदी का कहना है कि दो आरोपियों सोनू व काशी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।