बिहार से संचालित होने वाली कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को सिसई पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिसई पुलिस ने लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और पलामू जिलों में 12 मामलों में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी बिहार के कटिहार से हैं और कोढ़ा गैंग का हिस्सा हैं। उनके पास से 21,500...

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों सहित लोहरदगा,गुमला,सिमडेगा और पलामू जिला से कुल 12 मामलों में संलिप्त दो अपराधियों को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों अपराधी में 30 वर्षीय पित्तु पासवान उर्फ पितू कुमार और सोनू कुमार यादव बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस बावत इंस्पेक्टर विनय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उक्त गांव के करीब 15 से 20 लड़के कोढ़ा गैंग के नाम से गैंग का संचालन करते हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना उसी गांव का एक युवक है जो सभी से लूट - पाट की घटना को अंजाम दिलाता है इसके एवज में ये लोग मुख्य सरगना को बतौर कमीशन कुछ परसेंट देते हैं।हालांकि
मुख्य सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।बीते 24 मार्च को घाघरा थाना क्षेत्र की खम्भिया निवासी सरीता देवी बैंक से एक लाख निकासी कर स्कुटी के डिक्की में रखी थीं।वहीं स्कुटी का डिक्की तोड़कर पैसा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद फिर से पुनः 24 अप्रैल को दो लोगों जिसमें एक महिला मुरगू निवासी बसंती देवी के द्वारा बैंक से निकाल कर सिसई बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान थैले में रखे एक लाख, और पुसो अरको गांव निवासी बहुरा उरांव का 70 हजार रुपए अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। ऐसी घटनाएं लगातार गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू जिला के विभिन्न थानों से मिल रही थी। इसी के आधार पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी शाखा और सिसई पुलिस की एक टीम गठित की।टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंकों से पैसा निकालने वालों को टारगेट कर पैसा छीनने वाले अंतरराज्यीय कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को जो डाल्टनगंज (पलामू) के एक बैंक में इसी तरह के घटना को अंजाम देने की नियत से रैकी करने के क्रम में गिरफ्तार किया।गिरोह के दोनों सदस्यों ने पुछताछ के दौरान बिहार के कटिहार स्थित कोढ़ा थाना के रहने वाले होने और गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू जिला के 12 काण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों अपराधियों के पास से एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच09एयू2544) होंडा एसपी साईन मोटरसाइकिल , नगद 21 हजार पांच सौ रुपए, एक की-पैड व एक एंड्रॉयड फोन चार्जर सहित, बैग, विभिन्न बैंकों का पासबुक सहित अन्य रोजमर्रा के सामान बरामद किया गया है।छापेमारी दल में सिसई थाना के थानेदार संतोष कुमार सिंह, पुअनि प्रमोद कुमार,अजय कुमार, तकनीकी शाखा गुमला के पुअनि अजय कुमार,आरक्षी शुभम कुमार रवि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।