Ghaziabad man hangs self in his school friend room in Noida, 2 suicide notes found गाजियाबाद के युवक ने नोएडा में स्कूल की दोस्त के घर जाकर दी जान, पुलिस को मिले 2 सुसाइड नोट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad man hangs self in his school friend room in Noida, 2 suicide notes found

गाजियाबाद के युवक ने नोएडा में स्कूल की दोस्त के घर जाकर दी जान, पुलिस को मिले 2 सुसाइड नोट

गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक ने नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में अपने एक स्कूल टाइम की फ्रेंड के रूम में जाकर पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक नोएडा की ही एक कंपनी में काम करता था। घटना के वक्त युवती अपनी बहन के साथ ड्यूटी पर गई थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद के युवक ने नोएडा में स्कूल की दोस्त के घर जाकर दी जान, पुलिस को मिले 2 सुसाइड नोट

गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक ने नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में अपने एक स्कूल टाइम की फ्रेंड के रूम में जाकर पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक नोएडा की ही एक कंपनी में काम करता था। घटना के वक्त युवती अपनी बहन के साथ ड्यूटी पर गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं।

गाजियाबाद के बागू निवासी 22 वर्षीय पंकज नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। उसकी मेरठ की रहने वाली युवती से दोस्ती हो गई थी, जो कुछ समय बाद प्रेम में बदल गई। पंकज के घरवालों को जब दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो वे नाराज हो गए। पंकज मंगलवार को युवती से मिलने मेरठ गया था। अगले दिन बुधवार सुबह उसने नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली अपने स्कूल टाइम की एक फ्रेंड को फोन किया और कहा कि वह परेशान है। वह दिन में उसके कमरे में रुकना चाहता है। वह युवती भी अपनी बहन के साथ नोएडा की कंपनी में काम करती है।

पंकज गुरुवार सुबह चोटपुर कॉलोनी स्थित परिचित युवती के कमरे पर आ गया। पंकज के आने के बाद युवती ने उसे खाना खिलाया और बहन के साथ ऑफिस चली गई। शाम को जब युवती अपने कमरे पर वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार बुलाने पर भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो युवती को अनहोनी होने की आशंका सताने लगी। युवती भागकर खिड़की पर पहुंची और कमरे के अंदर झांककर देखा तो पंकज का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी सेक्टर-63 पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट मिले। एक सुसाइड नोट में पंकज ने अपने परिजनों से आत्महत्या के लिए माफी मांगी है। उसने लिखा है कि उसकी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। वहीं, एक अन्य सुसाइड नोट में उसने प्रेमिका के बारे में लिखा है कि उसे उससे धोखा मिला। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।