Haryana CM Nayeem Saini Launches Quality Assurance Authority SOPs in Panchkula हरियाणा के सीएम ने एसओएमपी की सराहना की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHaryana CM Nayeem Saini Launches Quality Assurance Authority SOPs in Panchkula

हरियाणा के सीएम ने एसओएमपी की सराहना की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी द्वारा तैयार मानक संचालन विधियां और प्रक्रियाओं (एसओएमपी) को लॉन्च किया। उन्होंने इसे केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि गुणवत्ता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा के सीएम ने एसओएमपी की सराहना की

चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला में क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी द्वारा तैयार मानक संचालन विधियां एवं प्रक्रियाओं (एसओएमपी) के बारे में कहा कि यह केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि एक विजन है। सैनी ने कहा कि इस पर हम गुणवत्तापूर्ण और दीर्घकालिक अवसंरचना, सेवाएं और सुशासन का भव्य भवन निर्मित करेंगे। यह आयोजन हरियाणा की विकास यात्रा में गुणवत्ता को केंद्र में रखने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने हरियाणा क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी की स्थापना के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने अल्प समय में जो अनुकरणीय कार्य किए हैं, उसके लिए प्राधिकरण सराहना का पात्र है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी की वेबसाइट को भी लॉन्च किया। एसओएमपी एक विस्तृत दस्तावेज है जो किसी संगठन के भीतर किसी कार्य या प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक विशिष्ट चरणों की रूपरेखा तैयार करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।