विदेश ::: रूस ने 121 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए
शब्द 162 --------------- मास्को, एजेंसी। रूस ने क्रीमिया, काला सागर व देश के अन्य

शब्द 162 --------------- मास्को, एजेंसी। रूस ने क्रीमिया, काला सागर व देश के अन्य दक्षिणी भागों में रात भर में यूक्रेन के 121 ड्रोन को मार गिराया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से मीडिया में आई खबर में दावा किया गया है कि रूसी सेना ने बृहस्पतिवार रात को यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमलों को विफल कर दिया, जिसमें कुल 121 मानव रहित विमानों (यूएवी) को मार गिराया गया। मंत्रालय ने कहा कि क्रीमिया के सेवास्तोपोल में 89 फिक्स्ड विंग ड्रोन को पकड़ा गया। काला सागर के ऊपर 23 अन्य ड्रोन को मार गिराया गया। मंत्रालय के अनुसार इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज्वोझायेव ने कहा कि यह एक बड़ा हमला था जिसे नौसेना और जमीनी वायु रक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से विफल कर दिया गया। क्रास्नोडार क्षेत्र में चार ड्रोन, ओर्योल क्षेत्र में दो और ब्रांस्क तथा बेलगोरोड क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन नष्ट किया गया। आज़ोव सागर के ऊपर एक यूएवी को रोका गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।