नीतीश कुमार की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना: श्रवण कुमार
नीतीश कुमार की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना: श्रवण कुमारनीतीश कुमार की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना: श्रवण कुमार

नीतीश कुमार की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना: श्रवण कुमार केन्द्र सरकार के फैसले को बताया सराहनीय फ़ोटो: श्रवण: श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को जदयू प्रखंड कार्यालय में कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर केन्द्र सरकार का फैसला सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग थी। 1994 में उन्होंने लोकसभा में इसकी आवाज उठाई थी, जो 31 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार में लागू हुई।
इस जनगणना से सरकार को विभिन्न जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को समझने में मदद मिलेगी। इससे कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहूलियत होगी और वंचित तबकों की पहचान भी आसानी से हो सकेगी।जातिगत जनगणना से सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिलेगा और असमानता को उजागर करने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।