Neighborly Dispute Leads to Violent Attack in Ghaziabad Two Injured पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला किया, दो घायल, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNeighborly Dispute Leads to Violent Attack in Ghaziabad Two Injured

पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला किया, दो घायल

गाजियाबाद के निडोरी गांव में पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी के कारण लाठी-डंडों से हमला हुआ। इस हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 2 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला किया, दो घायल

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के निडोरी गांव में मामूली कहासुनी को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों हमला बोल दिया। हमले में महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निडोरी गांव में रहने वाले मोहम्मद आदिल का कहना है कि एक मई की शाम करीब छह बजे पड़ोस में रहने वाले रावेज और उसके भाई सलमान के अलावा परवेज तथा शाहनवाज ने गेट की पैड़ी को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में उनकी बहन तथा चचेरे भाई को गंभीर चोट आई। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी हत्या की धमकी देते हुए चले गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर रावेज, सलमान, परवेज और शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को रावेज और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।