Cameo Police Arrest 12 Individuals for Drunkenness Court Appearance After Medical Examination पुलिस ने नशे की हालत में 12 आरोपितों को पकड़ा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCameo Police Arrest 12 Individuals for Drunkenness Court Appearance After Medical Examination

पुलिस ने नशे की हालत में 12 आरोपितों को पकड़ा

कैमूर पुलिस ने नशे की हालत में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया। भगवानपुर पुलिस ने विभिन्न गांवों के निवासियों को पकड़ा, जिनमें शराब पीने की पुष्टि हुई। सभी आरोपितों का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 2 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने नशे की हालत में 12 आरोपितों को पकड़ा

अस्पतालों में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में किया पेश कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों को दबोचा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। कैमूर पुलिस ने नशे की हालत में 12 आरोपितों को पकड़ा है। भगवानपुर पुलिस ने टेकरा गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र अमीत कुमार, मुरलीधर तिवारी के पुत्र जितेंद्र तिवारी, पतरिहा निवासी रामबचन चौधरी के पुत्र दयाशंकर पटेल, रामगढ़ निवासी खुदी राम के पुत्र कुंदन कुमार, भगवानपुर के बैजनाथ सिंह के पुत्र धीरेंद्र सिंह, कसेर निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र जयबिंद कुमार सिंह, भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपट्टी निवासी विक्रमा राम के पुत्र प्रमोद कुमार को पकड़ा है।

चैनपुर व बेलांव थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चंदौली जिला के साहबगंज थाना क्षेत्र के थोसी निवासी देवराज गोंड के पुत्र रिंकू गोंड, बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाई निवासी शिवमोहर राम के पुत्र लक्ष्मण राम तथा चांद थाने की पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के अवखरा निवासी कल्पनाथ पासवान के पुत्र शर्मा पासवान, मुन्ना पाल के पुत्र मंजीत पाल, वशिष्ठ पासवान के पुत्र राकेश पासवान शामिल हैं। सभी पकड़े गए आरोपितों का अस्पतालों में चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।