Police Arrests Wanted Murder Suspect in Encounter Recovers Stolen E-Rickshaw and Firearm हत्या में वांछित दस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrests Wanted Murder Suspect in Encounter Recovers Stolen E-Rickshaw and Firearm

हत्या में वांछित दस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल

Muzaffar-nagar News - हत्या में वांछित दस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 2 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
हत्या में वांछित दस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे दस हजार के इनामी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी पास से लूटी हुई ई रिक्शा, एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने घायल इनामी को उपचार के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि 19 अप्रैल को कमलनगर निवासी घसीटू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 15 अप्रैल को उसकी बेटी शुभम पाल की ई रिक्शा को सचिन निवासी अमित विहार कूकडा व उसका ससुर प्रवीण निवासी गांधीनगर कूकडा बुक कर ले गए थे। उसके बाद से उसका बेटा लापता चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की तो उसने अपने ससुर के साथ उसकी ई रिक्शा लूटने के इरादे से हत्या करने का इकबाल किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव भोपा थाना क्षेत्र के जंगल में बरामद किया था। इस मामले में उसका ससुर प्रवीण तभी से फरार चल रहा था। डीआईजी अभिषेक सिंह ने उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस कूकडा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध ई रिक्शा को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस के पीछे करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ई रिक्शा चला रहा दस हजार का इनामी प्रवीण गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से लूटी गयी ई रिक्शा व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।