Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsVillagers Beat Suspicious Man with Child Police Intervention in Mohanpur
बच्चा चोर समझकर अधेड़ को पीटा
Mirzapur News - मोहनपुर गाँव में ग्रामीणों ने एक अधेड़ को पकड़ा, जो पांच वर्षीय बच्चे के साथ जा रहा था। बच्चे के बारे में पूछताछ करने पर अधेड़ हकलाने लगा और नाम नहीं बता सका। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की, लेकिन बाद में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 3 May 2025 01:52 AM

जिगना। थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव में शुक्रवार को चार बजे दिन में ग्रामीणों ने बच्चे के साथ जा रहे अधेड़ की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। सुमतिया गाँव में पांच वर्षीय बच्चे के साथ जिगना की ओर जा रहे अधेड़ को ग्रामीणों ने घेरकर बच्चे के बारे में पूछताछ किया तो वह हकलाते हुए नाम पता नहीं बता पाया। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने मोहनपुर गाँव में उसकी पिटाई कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के साथ साथ पकड़ा गया अधेड़ नाम पता बार बार बदल रहा था। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अधेड़ मंदबुद्धि का था।
बच्चा उसी का था। उसे छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।