ग्रामीणों ने चौपाल में आवास और शौचालय की मांग की
Mirzapur News - विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत पटपरा और बेलाही में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई। अधिकारियों ने...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत पटपरा और बेलाही में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। पेंशन से लेकर आवास,किसान सम्मान निधि, शौचालय, नाली और शीशी रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं। ग्राम चौपाल में मौजूद एडीओ (एसटी) सुशील सिंह और एडीओ (एसएसबी) हरिओम ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। पटपरा में आयोजित चौपाल में एडीओ एसएसबी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। पात्र लाभार्थियों को पेंशन और आवास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
बेलाही गांव में एडीओ एसटी ने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, वे ऑनलाइन आवेदन करें। साथ ही नाली निर्माण व शीशी रोड जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव लाने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। ग्रामवासियों ने बताया कि बारिश से पहले नालियों की सफाई और निर्माण की सख्त जरूरत है, ताकि जलभराव की समस्या न हो। वहीं कई वृद्धजनों ने पेंशन न मिलने की भी शिकायत की। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों ने नाम छूटने की बात कही, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि संबंधित विभाग को सूचित कर सूची अपडेट कराई जाएगी। ग्राम चौपाल के दौरान सचिव विजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर, कमलेश गौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।