बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी
Hapur News - कोतवाली क्षेत्र की प्रियंका ने अपने पति अरविंद तोमर पर बिना तलाक के दूसरी शादी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रियंका ने एसपी को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर...

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता और पुत्र को जान से मरवाने की धमकी दी है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी प्रियंका ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह 17 फरवरी 2009 को गाजियाबाद निवासी अरविन्द तोमर के साथ हुआ था। शादी में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था ।
लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज पसंद नहीं ।15 दिसंबर 2019 को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर मूलचन्द अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराकर छोड़कर चले गए। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि 15 सितंबर 2024 की रात को एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर आया और बताया कि उसे उसके पति ने भेजा है। वह दोनों के बीच बैठकर समझौता करा देगा। पीड़िता के परिजन ने उससे बात की तो उसने कहा कि वह अरविंद तोमर से फैसला कर लो वह उन्हें कुछ भी नहीं देगा। उसने दूसरी शादी कर ली है। अज्ञात व्यक्ति ने अपने फोन से पीड़िता की अरविन्द तोमर से बात कराई तो आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली गलौज कर फैसला करने की धमकी दी। फैसला न करने पर पीड़ित और उसके बेटे की हत्या कराने की धमकी। ससुराल पत्र के लोगों ने भी पीड़िता के साथ फोन पर अभद्रता कर जान से मरवाने की धमकी दी। ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि उन्होंने पुत्र की दूसरी शादी करा दी है फैसला न करने पर उन्होंने भी जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।