बारिश ने ठप की बिजली सप्लाई, हल्की राहत के बाद भी गर्मी ने सताया
Hapur News - बारिश ने ठप की बिजली सप्लाई, हल्की राहत के बाद भी गर्मी ने सताया रही सप्लाई - सुबह पांच बजे से दस बजे तक बंद रहे बिजली घर, दोपहर में लाइनों को दुरस्

हापुड़ में सुबह बारिश के साथ तेज हवाओं ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह गड़बड़ा दिया। करीब आधा दर्जन से ज्यादा बिजली घरों की लाइनों में फाल्ट हो गया। इससे नगर से लेकर देहात तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। कहीं छह से सात घंटे तो कहीं 8 से 10 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह बिजली बाधित होने के कारण लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित रहे। बूंद-बूंद पानी के लिए भी लोगों को तरसना पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली रोड बिजली घर में सुबह करीब पांच बजे फाल्ट हो गया।
इससे फीडर नंबर-4,6 और 8 में फाल्ट हो गया। विद्युत कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरूस्त कर करीब 9 बजकर 30 मिनट पर सप्लाई को बहाल कर दिया। लेकिन धीरखेड़ा बिजली घर की 33 केवी, कैली, पटना मुरादपुर बिजली घर की 33 केवी, टाउन हॉल की 11 केवी, लालपुर और वझीलपुर की सप्लाई सुबह 11 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकीं। ऐसे में लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर-बैट्ररी भी डिस्चार्ज हो गई। जबकि स्कूल-कॉलेज व ऑफिस जाने वाले लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित रहे। सबसे ज्यादा परेशानी पानी की किल्लत से उठानी पड़ी। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी लाइनों को दुरूस्त करने में जुटे रहे, जिस कारण दोपहर 12 बजे तक सभी बिजली घरों की सप्लाई को बहाल कर दिया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ऐसे में लोगों को दोपहर के समय दैनिक कार्य निपटाने पड़े। ---------------------------------------- बोले अधिशासी अभियंता: बारिश और तेज हवाओं की वजह से लाइनों में फाल्ट हो गया था। इस कारण सप्लाई बंद हो गई। सभी बिजली घरों की लाइनों को दोपहर 12 बजे तक दुरूस्त कराकर सप्लाई को बहाल कर दिया गया। आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता, हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।