33.54 घंटे देरी से पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस
Hapur News - ट्रेनों के देरी से संचालन से परेशान हुए यात्रीयात्री प्लेटफार्म पर बैठ ट्रेनों का करना पड़ रहा इंतजार हापुड़ संवाददाता। ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं

ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही है। शुक्रवार को रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रस 33.54 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। एेसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 33.54 घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.18 घंटे, रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 9.54 घंटे, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 2.55 घंटे, आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 9.49 घंटेसहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 5.3 घंटे, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 31 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 1.47 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुरादाबाद गाजियाबाद मैमू 55 मिनट, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 46 मिनट देरी से पहुंची।
इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्लेटफार्म पर उन्हें घंटों बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटरियों पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते दिक्कत आ रही है। प्रयास है कि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।