कांके विधायक ने रिनपास में चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
कांके विधायक सुरेश बैठा ने रिनपास में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच की और कार्य प्रगति की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई से हो रहे...

कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रिनपास में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की कांके विधायक सुरेश बैठा ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण सामग्री की जांच की और संबंधित कर्मियों से कार्य प्रगति पर विस्तार से जानकारी ली। विधायक ने स्पष्ट किया कि जनता की गाढ़ी कमाई से हो रहे कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कार्य में लापरवाही की पुष्टि होती है तो ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि जिस भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज तक रिनपास प्रशासन को सौंपा नहीं गया, उसी भवन का पुनः मरम्मत कार्य और सड़क का कालीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं पूरे मामले से विभागीय मंत्री को अवगत कराऊंगा। इसके अलावा विधायक ने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्था के बारे में बातचीत की। मौके पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ विनोद कुमार महतो मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।