नवरत्न कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 113 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है मुनाफा
नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर BSE में 10% से अधिक की तेजी के साथ 326.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेलटेल कॉरपोरेशन का मुनाफा 46.3% बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा है।

नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में बाजार खुलते ही तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। मल्टीबैगर रेल कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक उछलकर 326.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेलटेल कॉरपोरेशन का मुनाफा 46.3 पर्सेंट बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 77.53 करोड़ रुपये था।
57% बढ़ा है रेलटेल का रेवेन्यू
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेलटेल कॉरपोरेशन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 57 पर्सेंट बढ़कर 1308.28 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 832.7 करोड़ रुपये था। रेलटेल कॉरपोरेशन को 30 अगस्त 2024 को नवरत्न का दर्जा मिला है। रेलटेल, नवरत्न का दर्जा पाने वाली 22वीं कंपनी है। रेलटेल कॉरपोरेशन ब्रॉडबैंड और वीपीएन सर्विसेज उपलब्ध कराती है। रेलटेल कॉरपोरेशन का मार्केट कैप 2 मई 2025 को 10,310 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
4 साल में 169% उछले हैं रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर
नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel) के शेयर पिछले चार साल में करीब 169 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2021 को 121.65 रुपये पर थे। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 2 मई 2025 को 326.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में करीब 200 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले दो साल में रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में करीब 185 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 18 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 618 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 265.30 रुपये है।