स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक करें आवेदन
Shravasti News - श्रावस्ती। यूपी बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रति विषय 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा...

श्रावस्ती। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी शुल्क चालान के माध्यम से जमा होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिन विषयों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए निर्धारित शुल्क प्रति विषय 500 रुपये चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद प्रिंट आउट आवेदन सत्यापन के लिए आवेदन की हार्डकॉपी के के साथ चाला रजिस्टर्ड डाक से परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।