इटावा में बच्चों का हुआ डिप्थीरिया, टिटनस टीकाकरण
Etawah-auraiya News - शुक्रवार को नगर के होली प्वाइंट एकेडमी में डिप्थीरिया और टिटनस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को मुफ्त में टीके लगाए और टीकाकरण के महत्व पर शिक्षकों व अभिभावकों को...

नगर के होली प्वाइंट एकेडमी में शुक्रवार को डिप्थीरिया एवं टिटनस टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों को डिप्थीरिया एवं टिटनस से सुरक्षा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निःशुल्क टीके लगाकर टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व पर जागरूक किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप चंद्र पांडे तथा प्रधानाचार्य डॉ आरके पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण बच्चों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। शिविर में अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, दीपक चौहान, अनुराग दीक्षित आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।