खोडसमा में 80 लाख की लागत से बना नाला भरभरा कर गिरा
Shamli News - छह माह पूर्व बिडौली-चौसाना मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित नाला बारिश में ढह गया। ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की। 80 लाख की लागत से बने...

छह माह पूर्व बिडौली-चौसाना मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर नाले का निर्माण कराया था। जो गुरुवार की रात्रि से शुक्रवार की सुबह तक हुई बारिश के कारण नाला ढहकर गिर गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उच्चाधिकारियों से नाला निर्माण की जॉच की मांग की है। लोगों की गाढी कमाई से बिडौली-चौसाना मार्ग पर सडक के दोनों साइड पर नाले का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। विभाग की मंशा थी कि बारिश के कारण सड़कों पर एकत्र पानी नालों के सहारे निकल सके और सड़क टूटने से बच सके। लेकिन खोडसमा में विभाग द्वारा निर्मित नाला मामूली बारिश में ही ढह गया।
जिसके बाद से ग्रामीण निर्माण कार्य की जांच की मांग के साथ नाले को सही कराने की मांग कर रहे है। ग्रामीण इकबाल, राहुल, राजकुमार और आनंद कुमार ने बताया कि जब यह पहली बारिश नहीं झेल सका, तो आने वाले मानसून में इसका क्या हाल होगा, ये सोचकर ही डर लगता है। वही लोक निर्माण विभाग के जेई को फोन करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 80 लाख की लागत से हुआ था निर्माण चौसाना। बिडौली-चौसाना मार्ग पर बस्ती वाले इलाको मे लोक निर्माण विभाग द्वारा 80 लाख की कीमत से नाले का निर्माण किया गया था। जिससे बरसात के पानी से सड़क को टूटने से बचाया जा सके। लेकिन गुरुवार की रात्रि से शुक्रवार को हुई बारिश ने नाले की गुणवत्ता की पेाल खोल दी। यह पहला मौका नहीं है। इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा ज्योतिबा इंटर कॉलेज के सामने मे नाला ढहकर गिर गया था। जिसकी आज तक विभाग ने सुध नहीं ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।