एक फर्म ब्लैक लिस्टेड, दूसरी को नोटिस जारी
Firozabad News - निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली दो कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक फर्म को ब्लैक लिस्ट किया गया जबकि दूसरी को चेतावनी दी गई। मुख्य अभियंता ने बताया कि टीसी बिल्डर्स को कार्य शुरू करने के...

निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली दो निर्माण कंपनियों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई। समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा न करने वाली एक फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जबकि दूसरी फर्म को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई। कार्रवाई से ठेकेदारों में अफरा-तफरी मची हुई थी। मुख्य अभियंता निर्माण विभाग मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मैसर्स टीसी बिल्डर्स के प्रोपराइटर त्रिलोकचंद कुशवाहा को 15 वें वित्त आयोग के तहत वार्ड संख्या 61 मदीना कॉलोनी में आरसीसी नाली तथा सीसी सड़क के निर्माण को लेकर दो मार्च 2024 में आदेश जारी किए थे। इसके लिए 1721200 रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई थी।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पांच मार्च सुनिश्चित की गई तथा कार्य समाप्त करने की तारीख चार सुनिश्चित की गई। समय सीमा निर्धारित होने के बाद भी फर्म द्वारा काम शुरू नहीं किया। इसके लिए कई बार नोटिस जारी किए। अंतिम नोटिस 17 जुलाई को जारी किया। ऐसी स्थिति को देखते हुए 27 जुलाई को टीसी बिल्डर्स को छह महीने के लिए निविदा से वंचित करने के आदेश जारी किए। एक वर्ष से अधिक का समय हो गया फिर भी कार्य शुरू नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।