Sreesanth Suspended by Kerala Cricket Association for Controversial Remarks खेल : संजू विवाद पर टिप्पणी के लिए श्रीसंत पर तीन साल का प्रतिबंध, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSreesanth Suspended by Kerala Cricket Association for Controversial Remarks

खेल : संजू विवाद पर टिप्पणी के लिए श्रीसंत पर तीन साल का प्रतिबंध

केरल क्रिकेट संघ ने पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। यह निलंबन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन के चयन पर विवादास्पद बयानों के कारण लगाया गया है। केसीए ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
खेल : संजू विवाद पर टिप्पणी के लिए श्रीसंत पर तीन साल का प्रतिबंध

तिरुवनंतपुर, एजेंसी। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। उन पर यह प्रतिबंध चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में उसके खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने पर लगाया गया है। केसीए ने कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया। श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट टीम में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं। इससे पहले उनके विवादित बयान के लिए श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे ।

बयान में कहा है, फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी। इसमें यह भी कहा गया कि संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा। केसीए ने दो बार के विश्व कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया। केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं दिया गया है बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है। श्रीसंत ने टीवी पर सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाए थे। उन्होंने सैमसन और केरल के अन्य खिलाड़ियों का बचाव करने की भी बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।