कुलाधिपति से मनोविज्ञान के अभ्यर्थी ने की शिकायत
भागलपुर में टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर विवाद बढ़ रहा है। पंकज कुमार, जो मनोविज्ञान के अभ्यर्थी हैं, ने कुलाधिपति को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे एससी...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का मामला गर्म होता जा रहा है। दरअसल, मनोविज्ञान विषय के अभ्यर्थी आरा निवासी पंकज कुमार ने चयन नहीं होने पर कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वे एससी कटोगरी से आते हैं। पांच पद में एक इसी वर्ग के लिए था, लेकिन उनका नाम सूची में नहीं आया। जबकि उनका दावा है कि वे एससी कटोगरी से एकलौते आवेदक थे। उन्होंने आपत्ति देते हुए नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया है। इसके अलावा कई और अभ्यर्थियों ने चयन नहीं होने पर कुलाधिपति को विवि प्रशासन की नियुक्ति कमेटी पर आरोप लगाते हुए मेल के माध्यम से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।