सफलतापूर्वक संपन्न हुआ छात्र-परिषद का चुनाव
सुपौल, वरीय संवाददाता। नगर परिषद सुपौल वार्ड 13 के ब्रह्म स्थान चौक स्थित सेंट

सुपौल, वरीय संवाददाता। नगर परिषद सुपौल वार्ड 13 के ब्रह्म स्थान चौक स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ। वद्यिालय में स्कूल कैप्टन, स्कूल वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन एवम् हाउस वाइस कैप्टन के विभन्नि पदों के लिए प्रतिनिधियों के चयन हेतु छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के चयन के लिए किया।इलेक्शन प्रक्रिया में पारदर्शिता और नष्पक्षिता बनाए रखने के लिए शक्षिकों की देखरेख में विशेष व्यवस्था की गई थी। चुनाव प्रक्रिया के पश्चात् चयनित सदस्यों के नाम की घोषणा के साथ शपथ समारोह का आयोजन किया गया ।
नर्विाचित सदस्यों में स्कूल कैप्टन सद्धिार्थ भारद्वाज तथा स्कूल वाइस कैप्टन प्रियांशी बनी व अन्य सदस्यों में शालू , सोनाक्षी, दीक्षा, प्रतीक, अंतरा, गुनगुन प्रज्ञान, तनु का चयन किया गया । नर्विाचित सभी प्रतिनिधियों को प्रार्थना सभा में वद्यिालय विकास हेतु केशव कुमार ,पी.ई.टी द्वारा शपथ दिलवायी गयी। तत्पश्चात वद्यिालय प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने इलेक्शन के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि वद्यिालय में स्कूल इलेक्शन एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें छात्रों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर मिलता है। यह आयोजन न केवल छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें जम्मिेदारी और टीम वर्क के महत्व को भी समझने का मौका देता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मतदान का महत्व बताया एवं कहा कि बच्चे भवष्यि में देश की राजनीति का आधार हैं। प्राचार्य ने बच्चों को चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव कि पारदर्शिता के बारे में बताया। वद्यिालय के एडम्ट्रिरिरेटर वश्विासचन्द्र मश्रिा ने कहा कि वद्यिालय में स्कूल इलेक्शन के माध्यम से, छात्र अपने नेतृत्व कौशल को विकसित कर सकते हैं और अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन छात्रों को जम्मिेदारी की भावना को समझने और अपने साथियों के हितों का प्रतिनिधत्वि करने का अवसर प्रदान करता है।उन्होंने यह भी कहा की बच्चे भवष्यि की राजनीति तय करेंगे इसलिए वद्यिालय स्तर पर बच्चों को राजनीति की आधारभूत जानकारी प्रदान करना एवम् बच्चों को प्रोत्साहित करना वद्यिालय की मौलिक जम्मिेदारी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वद्यिालय प्रबंधक राहुल आनंद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वद्यिालय ही वह स्थान है जहां पर बच्चों को विभन्नि क्षेत्रों में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिलता हैं ।वद्यिालय में स्कूल इलेक्शन के लिए, छात्रों को अपने उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और उन्हें मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। इससे छात्रों को अपने अधिकारों और जम्मिेदारियों के बारे में समझने में मदद मिलेगी और वे अपने वद्यिालय के विकास में योगदान कर सकेंगे। वद्यिालय में संपन्न हुए स्कूल इलेक्शन एक सफल आयोजन रहा, जिसमें छात्रों ने अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन ने छात्रों को नेतृत्व कौशल और जम्मिेदारी की भावना विकसित करने का अवसर प्रदान किया। साथ ही उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अनुभव भी प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।