योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा, मुखियाओं ने उठाई जमीनी समस्याएं
पथरगामा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पीएम आवास योजना - ग्रामीण और मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बालू की कमी को आवास निर्माण में सबसे बड़ी बाधा के रूप में सामने रखा गया।...

पथरगामा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक अहम प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति और कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाय-जी) के अंतर्गत अबुवा आवास", आवास प्लस सर्वे तथा आवास पंजीकरण की समीक्षा की गई। साथ ही मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाएं जैसे बिरसा सिचाई कूप और बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यक्रम की भी बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 में संचालित योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से पूर्ण किया जा सके ताकि आम जनता को उनका लाभ सीधे मिल सके।
हालांकि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में सबसे बड़ी बाधा के रूप में बालू की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उभरकर सामने आया। कई पंचायतों के मुखियाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि बालू की अनुपलब्धता के कारण आवास निर्माण का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मुखिया निरंजन पंजियारा ने इस विषय पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से लाभार्थी मकान बनाने को तो तैयार हैं, लेकिन बालू की आपूर्ति नहीं होने के कारण निर्माण अधर में लटका हुआ है। जब तक बालू की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक योजना का उद्देश्य अधूरा रहेगा।”बैठक में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे का समर्थन किया और कहा कि बालू की कमी न केवल निर्माण कार्यों में बाधा डाल रही है, बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफलता पर भी प्रश्नचिह्न लगा रही है। बैठक में सोशल ऑडिट के तहत प्राप्त पर भी चर्चा हुई, और यह देखा गया कि कुछ योजनाओं में आवश्यक सुधार की आवश्यकता है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत स्तर पर लगातार निगरानी रखें और समय-समय पर लाभार्थियों से संवाद स्थापित करें। इस समीक्षा बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता पियूष भारती, मनरेगा के तहत कार्यरत सभी कनीय अभियंता,पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक तथा अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।