अस्पताल में घायल की युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
Bijnor News - रोडवेज की बस की चपेट में आने से अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की...

रोडवेज की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव हकीमपुर चान्दन निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामवरम सिंह ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसका भाई अशोक कुमार 30 अप्रैल को अपने गांव से विवाह मंडप नीलकंठ नगीना रोड शादी समारोह में आया था। कुछ समय के बाद खाना खाकर वह वापस अपने गांव पैदल जा रहा था। उसके पीछे गांव के अन्य व्यक्ति भी घर जा रहे थे।
आरोप है लापरवाह रोडवेज बस चालक ने धामपुर डिग्री कॉलेज के सामने उसके भाई अशोक कुमार को टक्कर मार दी। आरोपी बस लेकर मौके से फरार हो गया। अशोक कुमार को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसके भाई की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।