Police Initiate Investigation in Badaun Assault Case Involving Multiple Suspects बुधवाई गांव में मारपीट में एक पक्ष ने सात पर कराया केस, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Initiate Investigation in Badaun Assault Case Involving Multiple Suspects

बुधवाई गांव में मारपीट में एक पक्ष ने सात पर कराया केस

Badaun News - बुधवाई गांव में हुई मारपीट एक पक्ष ने सात पर कराया केस बुधवाई गांव में हुई मारपीट एक पक्ष ने सात पर कराया केस बुधवाई गांव में हुई मारपीट एक पक्ष ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 3 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
बुधवाई गांव में मारपीट में एक पक्ष ने सात पर कराया केस

बदायूं, संवाददाता। मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव बुधवाई गांव का है। यहां गांव के रहने वाले ओमेंद्र ने अपनी तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल को शाम के समय गांव के सात लोगों ने घर पर चढ़कर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। ओमेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उनके मकान पर चढ़ते हुए कहा कि वह ज्यादा नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं और नाली से पानी नहीं निकलने देने का आरोप भी लगाया।

आरोपियों ने धमकी दी कि उन्होंने पहले भी ओमेंद्र के पिता को मारा था और कहा कि अब पूरे परिवार को मार डालेंगे। आरोपियों ने गाली-गलौज करने के बाद जब ओमेंद्र ने विरोध किया तो वे सब एक साथ घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इस दौरान नर सिंह ने ओमेंद्र के चोटें आईं, जबकि अन्य आरोपियों ने ओमेंद्र के परिवार के सदस्यों, जिनमें भाई देवेंद्र, बेटी अनुष्का और प्रदीप को भी मारपीट कर चोटें पहुंचाई। पुलिस ने ओमेंद्र की रिपोर्ट पर नर सिंह, अर्जुन, मुलायम, श्याम सिंह, मुकेश, अनिल व सुनील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।