Missing woman found in BJP leader brother dairy accused keeping her hostage in badaun भाजपा नेता के भाई की डेयरी में इस हालत में थी महिला, सूचना मिलते ही पहुंचे ग्रामीण, फिर..., Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMissing woman found in BJP leader brother dairy accused keeping her hostage in badaun

भाजपा नेता के भाई की डेयरी में इस हालत में थी महिला, सूचना मिलते ही पहुंचे ग्रामीण, फिर...

बदायूं में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई एवं पूर्व प्रधान पर एक महिला को दूध डेयरी में बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 3 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता के भाई की डेयरी में इस हालत में थी महिला, सूचना मिलते ही पहुंचे ग्रामीण, फिर...

यूपी के बदायूं में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई एवं पूर्व प्रधान पर एक महिला को दूध डेयरी में बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। गांव के ही एक व्यक्ति ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि महिला तीन दिन से लापता थी। आरोपी ने उसे अपनी दूध डेयरी में बंधक बनाकर रखा था। शनिवार को महिला के पति व गांव के लोगों ने उसे आरोपी की डेयरी से बरामद कर लिया और दोनों की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा नेता ने साजिश के तहत अपने भाई को फंसाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के मिलने के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग भाजपा नेता के भाई का विरोध करते नजर आ रहे हैं।

मामला जफीरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी तीन दिन से लापता थी। उसने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तीसरे दिन महिला भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई की दूध डेयरी में मिली। इसके बाद गांव के लोगों ने आरोपी पूर्व प्रधान प्रमोद शर्मा और महिला को डेयरी से बरामद कर लिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने प्रमोद शर्मा के खिलाफ महिला को बंधक बनाकर तीन दिन तक मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है। साथ ही घटना की सच्चाई जानने के लिए दूध डेयरी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है : विनोद

मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा नेता विनोद शर्मा ने कहा कि गांव में हमारा एक ही परिवार है। जब भी ग्राम पंचायत की सीट सामान्य होती है, हम चुनाव लड़ते हैं। इस बार पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उनके भाई पर महिला को बंधक बनाकर उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया गया है, जबकि यह महिला पहले भी किसी और के साथ जा चुकी है। पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करे तो ताकि सच्चाई सामने आ जायेगी। जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार का कहना है कि एक महिला के पति ने एक व्यक्ति पर दूध डेयरी में बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।