कंटेनर व ट्रक में भीषण भिड़ंत, दोनों वाहन चालकों की मौत
Bahraich News - बहराइच-सितापुर हाईवे पर शुक्रवार रात कंटेनर और ट्रक में भीषण टक्कर हुई। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के...

कंटेनर चालक हरदोई व ट्रक चालक सीतापुर के थे वांशिदे हाईवे पर लगा जाम, क्रेन से हटवाए गए दुर्घटनाग्रस्त वाहन बहराइच, संवाददाता। बहराइच सीतापुर हाईवे के चहलारी घाट से पूर्व सुखदराज सिंह पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार आधी रात बाद पेंट लोड कंटेनर व बालू लोड ट्रक में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा । इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हरदी थाने के बहराइच सीतापुर हाईवे के चहलारी घाट से पूर्व सुखदराज सिंह पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार रात लगभग तीन बजे कंटेनर व ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई जिसके चलते कंटेनर चालक हरदोई जिले के पिहानी थाने के जाकिर पुरवा निवासी अतुल(30) पुत्र संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक सीतापुर जिले के अटारिया थाने के मनानपुरवा निवासी मोनू(40) पुत्र रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक मोनू को गंभीरावस्था में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जबकि केबिन काटकर कंटेनर चालक का शव निकाला गया। मेडिकल कॉलेज में ट्रक चालक मोनू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के चलते हाईवे पर भीषण जाम लग गया। क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। तब जाम खत्म कराया गया। पुलिस ने दोनों मृतको के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।