दो चचेरे भाइयों को रोडवेज बस ने कुचला
Gangapar News - नवाबगंज के सम्हई गांव के सामने हुआ हादसा बहन से मिलने शांतिपुरम जा रहे थे

लखनऊ हाईवे स्थित सम्हई गांव के सामने शनिवार सुबह बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा तड़प रहा था। देखते देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। भीड़ में से किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस आने में देर लगी तो स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गंभीर रूप से घायल को सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हाईवे पर हादसे की सूचना पर पुलिसबल के साथ पहुंचे मंसूराबाद चौकी इंचार्ज महिपाल यादव ने 18 वर्षीय आदर्श यादव पुत्र छेदीलाल यादव, 17 वर्षीय विवेक कुमार यादव पुत्र रामानंद यादव निवासी गौरा बूढ़ेपुर बिहार, थाना बाघराय, प्रतापगढ़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार सुबह प्रतापगढ़ जिले के गौरा बूढ़ेपुर बिहार थाना बाघराय निवासी आदर्श और विवेक बाइक से शांतिपुरम बहन से मिलने के लिए निकले थे। दोनों करीब 9.30 बजे सम्हई गांव के सामने पहुंचे उसी समय प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया। मौका पाकर चालक रोडवेज बस लेकर भाग निकला। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग आ गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल को सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल की जांच कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चचेरे भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद शहर लौट गई रोडवेज बस नवाबगंज। थाना नवाबगंज क्षेत्र के सम्हई गांव के सामने लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रोडवेज बस ने कुचला और माहौल बिगड़ता देख चालक बस लेकर वापस शहर की ओर लौट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो चचेरे भाई शहर की ओर जा रहे थे। सम्हई गांव के सामने प्रयागराज की ओर से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दोनों को कुचला डाला। चालक ने दोनों को सड़क पर तड़पने के लिए छोड़ कर शहर के लिए भाग निकला। दोनों बहन को राशन व रुपये देने जा रहे थे शांतिपुरम नवाबगंज। शनिवार को सम्हई गांव के सामने हुए हादसे के बाद सूचना पर आए आदर्श के पिता छेदीलाल यादव बिलखते हुए रोए जा रहे थे। छेदीलाल यादव ने रोते हुए बताया कि शनिवार को सुबह आदर्श अपने चचेरे भाई विवेक यादव के साथ बेटी आरती को राशन और रुपये पहुंचाने के लिए शांतिपुरम के लिए निकला था। आरती शांतिपुरम में रहकर प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रही है। आदर्श और विवेक भी इंटर के छात्र थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।