Construction of Paved Road and Entrance for Tilouthu School Begins with Bhoomi Poojan तिलौथू फल मंडी के पास बनेगा प्रवेश द्वार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsConstruction of Paved Road and Entrance for Tilouthu School Begins with Bhoomi Poojan

तिलौथू फल मंडी के पास बनेगा प्रवेश द्वार

(पेज पांच)द्यालय तक ही पहुंचने मे केवल सुविधा नहीं होगी बल्कि इस रास्ते से प्रत्येक दिन हजारों राहगीरों को आने-जाने में भी असानी होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 3 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
तिलौथू फल मंडी के पास बनेगा प्रवेश द्वार

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू तक पक्की सड़क और प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को भूमि पूजन के साथ किया जायेगा। यह प्रवेश द्वार तिलौथू फल मंडी के पास प्रस्तावित है। जिससे विद्यालय तक असानी से पंहुचा जा सकता है। इस सडक निर्माण से विद्यालय तक ही पहुंचने मे केवल सुविधा नहीं होगी बल्कि इस रास्ते से प्रत्येक दिन हजारों राहगीरों को आने-जाने में भी असानी होगी। वही इस रास्ते से तिलौथू गांव के लोगो का भी आवागमन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मई माह के अंत में महामहिम राज्यपाल के तिलौथू आगमन की संभावना को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसके तहत विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई, रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मैकू राम ने बताया कि यह परियोजना ना केवल विद्यालय के लिए ही लाभप्रद होगा बल्कि इसका लाभ आम लोगों को भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।