सीपीआई के 28 वें अंचल सम्मेलन में लिया गया संकल्प
(पेज चार)कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने की तैयारी में जुटी है। सम्मेलन के पर्यवेक्षक श्रीराम राम ने सामंती ताकतों के विरुद्ध कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने की तैयारी...

नासरीगंज, एक संवाददाता। पवनी गांव की भिखारी सिंह सभागार में सीपीआई का 28 वां अंचल सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन भाषण में भाकपा के राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ेगा। क्योंकि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने की तैयारी में जुटी है। सम्मेलन के पर्यवेक्षक श्रीराम राम ने सामंती ताकतों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष चलाने की बातें कही। सम्मेलन का शुभारंभ शहीद बंदी पर माल्यार्पण तथा भिखारी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। संकल्प सभा को भाकपा के सहायक जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, रविकांत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान नयी अंचल कमेटी का चुनाव किया गया। सम्मेलन का समापन अंतर्राष्ट्रीय गीत गाकर समापन किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, रामअयोध्या सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।