सात बंदरों की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
Badaun News - बदायूं में सात बंदरों की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बंदरों की मौत जहर खाने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एक बंदर को जीवित पाया गया है जिसका...

बदायूं/उसहैत,संवाददाता। सात बंदरों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार सुबह बंदरों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बंदरों की मौत जहर खाने से हुई। बंदरों को जहर किसने खिलाया इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। दो दिन बाद आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसहैत थाना क्षेत्र के शिम्भू नगला गांव में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ बंदर जिंदगी और मौत से जूझते दिखाई दिए।
जबकि कुछ बंदरों के शव जमीन पर पड़े थे। एक युवक ने जहर खाने से मरे व तड़फ रहे बंदरों का वीडियो बनाकर एक युवक पर जहर देने का आरोप लगाते हुये वीडिये सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद सक्रिय हुई उसहैत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सात बंदरों के शव को कब्जे में लिया था। शव को कब्जे में लेने के बाद उन्हें सुरक्षित रवाकर शनिवार सुबह उसहैत के पशु चिकित्सक से बंदरों का पोस्टमार्टम कराया। पशु चिकित्सक का कहना है बिसरा जांच को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर किस जहर से उनकी मौत हुई यह स्पष्ट होगा। इतना साफ है बंदरो की मौत जहर खाने से हुई। एक बंदर जीवित मिला, उपचार जारी कुल सात बंदरों की मौत हो चुकी थी और एक बंदर जीवित मिल। जिसका इलाज चल रहा है। वन विभाग की टीम उसका उपचार कर रही है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। विहिप व बद के पदाधिकारियों की तहरीर पर केस इस मामल में विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय/बजरंग दल के नगर अध्यक्ष विपिन कुमार और नगर महामंत्री संदीप पाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा, ग्राम शिम्भू नगला स्थित नरेगा कार्यस्थल के पास एक खेत में बंदरों की हालत खराब पाई गई। उनके मुंह से झाग निकल रहा था और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा चुका है, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।