Police Solve Fake Robbery Case in Nooshana Village Within Hours फर्जी लूट की कहानी का पुलिस ने किया खुलासा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Solve Fake Robbery Case in Nooshana Village Within Hours

फर्जी लूट की कहानी का पुलिस ने किया खुलासा

Badaun News - बिनावर, संवाददाता।गुरुवार रात थाना क्षेत्र में लूट की सूचना से मची सनसनी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। नौशाना गांव रहने वाले शैलेंद्र द्वार

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 3 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी लूट की कहानी का पुलिस ने किया खुलासा

बिनावर, संवाददाता। गुरुवार रात थाना क्षेत्र में लूट की सूचना से मची सनसनी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। नौशाना गांव रहने वाले शैलेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई लूट की कहानी पूरी तरह से फर्जी निकली। शैलेंद्र ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि वह गुरुवार को रिश्तेदारी से बाइक द्वारा बरेली के बिशारतगंज गया था। रात 9 बजे के करीब जब वह अपने पिता के साथ गांव लौट रहा था, तब कुंडरा और बिलहत गांव के बीच पांच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर बाइक, मोबाइल और 81,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो शैलेंद्र की बातों में विरोधाभास नजर आया।

पूछताछ में सामने आया कि शैलेंद्र का गांव त्रिलोकपुर के रहने वाले मनोज के साथ ठेकेदारी का लेन-देन था। शैलेंद्र पर मनोज के 40,000 रुपये बकाया थे। होली के दो दिन बाद उसने अपनी बाइक मनोज को गिरवी रख दी थी। शैलेंद्र ने किसी से 81,000 रुपये उधार नहीं लिए थे और न ही कोई लूट हुई थी। उसने खुद ही कबूल किया कि उसने लेनदेन के दबाव से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई। पुलिस ने मामले का खुलासा होते ही राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।