Auto Vikram Drivers Elect Titu Malik as New Union Head in Haridwar लक्सर हरिद्वार ऑटो विक्रम चालकों ने टीटू मलिक को चुना यूनियन का प्रधान, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsAuto Vikram Drivers Elect Titu Malik as New Union Head in Haridwar

लक्सर हरिद्वार ऑटो विक्रम चालकों ने टीटू मलिक को चुना यूनियन का प्रधान

पथरी, संवाददातालक्सर हरिद्वार ऑटो विक्रम चालकों ने टीटू मलिक को चुना यूनियन का प्रधान लक्सर हरिद्वार ऑटो विक्रम चालकों ने टीटू मलिक को चुना यूनियन का

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 3 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
लक्सर हरिद्वार ऑटो विक्रम चालकों ने टीटू मलिक को चुना यूनियन का प्रधान

पथरी, संवाददाता। लक्सर-हरिद्वार मार्ग में दौड़ रहे ऑटो विक्रम चालकों ने शनिवार को बैठक कर टीटू मलिक को यूनियन का प्रधान घोषित किया है। चालकों ने प्रधान का फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। ऑटो विक्रम चालकों ने भाजपा नेता ठाकुर अर्जुन चौहान के कार्यालय पर एक बैठक कर पूर्व यूनियन अध्यक्ष को पद से हटाकर धनपुरा के रहने वाले जाहिद उर्फ टीटू मलिक को यूनियन का नया प्रधान घोषित किया। चालकों ने भाजपा नेता अर्जुन ठाकुर के संरक्षण में प्रक्रिया पूरी की। भाजपा नेता ने बताया ऑटो विक्रम यूनियन ने पूर्व में रोहित शास्त्री और कुलदीप को यूनियन का प्रधान बनाया हुआ था।

चालकों ने आपसी सहमति व प्रस्ताव से उसे पद से हटाकर टीटू मलिक को अपनी यूनियन का प्रधान चुना है। चालकों में अमित कुमार, सुहेल, सद्दाम, इरफान, सहीद, साजिद, जय किशन, शहजाद, इरफान, आरिफ, साहिल, मतलूब, शेखर, रवि कुमार, अमर सिंह, मंजीत, सलमान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।