Strict action by CDO in Lakhimpur services many teachers terminated warden summoned for explanation यूपी के इस जिले में सीडीओ का कड़ा ऐक्शन, शिक्षिकाओं की सेवाएं समाप्त, वार्डन से जवाब-तलब, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsStrict action by CDO in Lakhimpur services many teachers terminated warden summoned for explanation

यूपी के इस जिले में सीडीओ का कड़ा ऐक्शन, शिक्षिकाओं की सेवाएं समाप्त, वार्डन से जवाब-तलब

लखीमपुर खीरी में शनिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार के औचक निरीक्षण ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी की व्यवस्था देखी। यहां कैमरे खराब मिले और शिक्षिकाएं गायब मिलीं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSat, 3 May 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस जिले में सीडीओ का कड़ा ऐक्शन, शिक्षिकाओं की सेवाएं समाप्त, वार्डन से जवाब-तलब

यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार के औचक निरीक्षण ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी की व्यवस्था देखी। यहां कैमरे खराब मिले और शिक्षिकाएं गायब मिलीं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षिका प्रतिभा द्विवेदी तीन से चार महीनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। पूर्व में नोटिस दिए जाने के बावजूद उनकी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी। इस पर सीडीओ ने तत्काल सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए। वहीं, एक अन्य शिक्षिका अनीता गंगवार जो सीएल अवकाश के बाद से गायब हैं, उन्हें भी सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि उच्चीकरण के चलते विद्यालय का नवीन एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल लाखों की लागत से बनकर तैयार हैं, पर अभी तक उपयोग में नहीं लाए गए हैं। कारण बाउंड्री वॉल का न बनना। छात्राएं अब भी पुराने भवन में पढ़ाई कर रही हैं। इस पर सीडीओ ने बीडीओ को निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत निधि से बाउंड्री वॉल का निर्माण शीघ्र कराया जाए, जिससे छात्राएं सुरक्षित और उपयुक्त वातावरण में अध्ययन कर सकें।

इसके साथ ही, विद्यालय के उच्चीकरण के दृष्टिगत सीडीओ ने बीएसए को निर्देश दिए कि नवीन पदों की स्वीकृति हेतु स्वयं शासन स्तर पर सक्रिय पैरवी करें, ताकि आवश्यक शिक्षकीय व सहायक स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय परिसर में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील नहीं हैं। इस पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने गहरी नाराजगी जताते हुए वार्डेन को कैमरे आज ही दुरुस्त कराने के निर्देश दिए और वार्डेन का स्पष्टीकरण तलब किया।