कानून में मिलती है हर वर्ग की सुरक्षा की गारंटी
Mainpuri News - आलीपुर खेड़ा। एडीजी आगरा के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत आलीपुर खेड़ा में जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई।

एडीजी आगरा के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत आलीपुर खेड़ा में जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई। वंशीधर शारदा देवी इंटर कॉलेज में आयोजित पाठशाला में डीएम, एसपी ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभियान के बिंदुओं से अवगत कराया और कहा कि हर वर्ग के लिए कानून है। छात्र-छात्राएं हों या टीचर्स, सभी इन कानूनों को समझें और जरूरत पड़ने पर मदद हासिल करें। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन जागृति अभियान का चौथा चरण मैनपुरी में चल रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को 6 बिंदुओं पर जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं पर होने वाले अपराध, अपराधों को रोकने, समानता के अधिकार बताए जा रहे हैं।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। अभियान से महिलाएं जागरूक हो रही हैं और वे झूठे मुकदमे वापस भी ले रही हैं। उन्होंने किशोर अवस्था के अनैतिक प्रेमसंबंधों के दुष्परिणाम बताए और कहा कि छात्राएं साइबर ठगी, घरेलू हिंसा व सुरक्षा के प्रति जागरूक हों। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने नशे से होने वाले अपराधों के दुष्परिणामों की जानकारी दी और पारिवारिक विघटन के लिए जिम्मेदार तत्वों से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।